Waqt ki chheetein
अनजाने बनते चले हैं मेरे जानने वाले कैसे समझाऊँ उन्हें जो बनते मेरे चाहने वाले जिद छोटी सी जीने की है मेरी अपनी तरह दुनिया की बनी बनाई लकीरों को कैसे अपना लूँ इस तरह वजूद मेरा जवाब मांगता है ख्वाब मेरा जवाब मांगता है अपनी राह पर ही रहना खुद रास्ता जवाब मांगता है दोस्ती निभा न सकूँगा रिश्ते निभा न सकूँगा दिल लेने देने की बात तो दूर खुद से वादा शायद निभा न सकूँगा माफी की क्या उम्मीद करूँ गलती तो बहुत सी होंगी किसी राह पर चल निकला हूँ वरना उम्मीदें तो मुझसे भी बहुत सी होंगी अकेलापन डसता था कभी कभी डरता था खोने से खुद को पर समझाना ही था यूं काम न चलेगा रोने से अनजाने समंदर मे अकेले नाविक की तरह चल निकला हूँ किस ओर क्या पता किसी के सवालों का क्या जवाब दूँ कि जाना कहाँ क्या मंज़िल इसका पैगाम उन्हे क्या दूँ इतना समझ लो कि बस अभी तो नाव को खेना है वक़्त को छीटों को सहते सहते हौले हौले आगे बढ़ना है || Little bit inspired from "Waqt aane pe bata denge tujhe ae aasmaan, hum abhi se kya batayein kya hamare dil mein hai" (Sachin)